जिप्सम फॉल्स सीलिंग

यह फॉल्स सीलिंग कैल्शियम का हाइड्रेटेड सलफेट है | इस प्रकार की फॉल्स सीलिंग लाइटवेटेड, साउंड इंसुलेटेड, फायर रेजिस्टेंस, कोमल तथा थेर्मली इंसुलेटेड होती है| यह फॉल्स सीलिंग स्क्वायर बोर्ड की शेप में उपलब्ध होती है जिसे आयरन फ्रेमवर्क की सहायता से लटकाया जाता है | इन स्क्वायर बोर्ड्स पर पेंट, लेमिनेशन, टेक्सचर आदि के द्वारा और अधिक सुन्दर बनाया जाता है |

क्या जिप्सम फॉल्स सीलिंग अच्छी है ?

जिप्सम फॉल्स सीलिंग की तरफ लोगो का रुझान होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसका इंस्टालेशन बहुत शीघ्र तथा साफ सुथरा होता है | इसके क्रियान्वन के समय डस्ट ( कचरा ) बहुत कम होता है | इसके अलावा जिप्सम प्लास्टर बोर्ड आकर में काफी बड़े होते है इसलिए उनमें जॉइंट्स बहुत कम होते है|

जिप्सम बोर्ड फॉल्स सीलिंग को कैसे इनस्टॉल किया जाता है ?

इसे दिवार के एक किनारे से शुरू किया जाता है , पहले सीलिंग पैनल को 25 mm के प्लास्टरबॉर्ड स्क्रू से 20 cm के अंतराल से लगाया जाता है | पैनल की एज (कोना ) तथा दीवार के बीच 8 mm का एक्सपेंशन गैप (अंतराल ) रखा जाता है | पैनल और  दीवार  एक दूसरे को छूते नहीं है सीलिंग पैनल की अगली पंक्ति लगाने से पहले रूम की एक लम्बाई पूरी की जाती है | इस प्रकार सभी पेनल्स इनस्टॉल हो जाने के बाद सीलिंग के गैप्स में पुट्टी भरी जाती है और उन्हें 24 घंटे के लिए सुखाया जाता है |

जिप्सम फॉल्स सीलिंग की लागत

12 mm  Rs 60/Square Feet           Rs 70/Square Feet

Thickness            Min Price             Max Price

8 mm     Rs 60/Square Feet           Rs 65/Square Feet

Leave a Reply

Your email address will not be published.